जमशेदपुर : टाटा स्टील की ही कंपनी टाटा स्टील ग्रोथ शॉप, गम्हरिया जेडीसी कि ओर से रक्तदान का आयोजन टीजीएस डिस्पेंसरी में किया गया. इसमें टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के कर्मचारी एवं कांट्रैक्ट लेबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के जीएम शरद कुमार शर्मा, टिस्को मजदूर यूनियन के महामंत्री शिव लखन सिंह, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन संजय सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर जेडीसी के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे और सभी ने सहयोग किया. आगे भी जेडीसी के अंतर्गत कई तरह के सीएसआर कार्यक्रम को सुचारू रूप से लगातार चलाने का संकल्प लिया गया. रक्तदान शिविर में कुल 104 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.