जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में एक बंदर अचानक से घुस गया, जिससे पूरे कंपनी में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि दोपहर दो बजे ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को इस बंदर ने निशाना बनाया. बताया जाता है कि वह बंदर ने काफी उत्पात मचाया. बंदर को कंपनी से बाहर करने में सुरक्षाकर्मियों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान वह बंदर कर्मचारियों को ले जाने वाले बस में घुस गया और बस में घुसकर भी कुछ कर्मचारियों को निशाना बनाया. (नीचे भी पढ़ें)
जब तक सारे कर्मचारी उसको भगा पाते तब तक कुछ लोगों को वह नोंच दिया था. इसी तरह टाटा स्टील के ही प्लांट के भीतर न्यू विशाल इंजीनियरिंग कंपनी के ठेका कर्मचारी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को भी उक्त बंदर ने निशाना बनाया. प्रदीप कुमार पाइपलाइन को लेकर काम कर रहे थे. इसी बीच एक बंदर घुसा और उसने उसको नोंच दिया. इसके बाद उनको तत्काल इलाज कराया गया और रेबीज का टीका दिया गया, जिसके बाद थोड़ी राहत मिल सकी.