Tata steel iswp – टाटा स्टील की तार कंपनी का होगा विस्तार, नये प्लांट की स्थापना के लिए होगी जनसुनवाई

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुशंगी कंपनी इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडेक्ट लिमिटेड (आइएसडब्ल्यूपी, जिसको तार कंपनी के रुप में जाना जाता है) का विस्तार किया जाना है. कंपनी में नया 0.5 मिलियन टन प्रति वर्ष का स्पेशल बार क्वालिटी और वायर रॉडड़ मिल की स्थापना की जायेगी. इसके लिए रिहीटिंग फर्नेस और फिनिशिंग लाइन की स्थापना भी की जायेगी. इसको लेकर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया है. नये प्लांट को स्थापित करने के लिए 4 मई को सुबह 11 बजे से टिनप्लेट गोलमुरी, काली मंदिर के मैरेज हॉल में इसकी जनसुनवाई होगी. (नीचे भी पढ़ें)

लोग इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी जुड़ सकते है. नये प्लांट का विस्तार किया जाना है, जिसके बाद कंपनी की क्षमता में भी इजाफा हो जायेगा. जो लोग इसकी पूरी परियोजना देखना चाहते है, वे लोग जमशेदपुर के डीसी ऑफिस, जिला उद्योग केंद्र, जिला परिषद, नगर निगम, मुख्यालय झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद समेत अन्य स्थानों पर इसकी जानकारी ले सकते है. लोगों को सुनवाई के पहले तक लिखित अपना आवेदन दे सकते है जबकि लोग सुनवाई के दिन भी सीधे आ सकते है. नये प्लांट के लगने से करीब 150 लोगों का प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!