
जमशेदपुर : टाटा स्टील और जापान की निपन स्टील की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी जेसीएपीसीपीएल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) सीवी शास्त्री का हार्ट अटैक होने से रविवार को मौत हो गई. वे 56 साल के थे. वे जेसीएपीसीपीएल कंपनी की स्थापना काल से कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे और यह कंपनी काफी बेहतर कर रहा था. उनके असामयिक मृत्यु से कंपनी प्रबंधन और कंपनी से जुड़े लोग स्तब्ध है. सीवी शास्त्री करीब एक माह पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी. लेकिन रविवार की सुबह 11.30 बजे अचानक उनको हार्ट अटैक हो गया जिससे उनकी मौत हो गई. वे अपने पीछे माँ, पिता, पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गए है. उनकी मौत से परिवार सदमा में है. उनकी मौत की खबर पाकर मैनेजमेंट के सारे अधिकारी और यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और कार्यकारी अध्यक्ष शाहनवाज आलम समेत तमाम लोग पहुँचे और परिवार को ढांढस बंधाया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा. जमशेदपुर में कंपनी का कोई ऐसा एमडी की कोरोना काल मे ऐसी मौत हुई है.