जमशेदपुर : टाटा स्टील के ओड़िशा के कलिंगानगर (ओड़िशा) स्थित प्लांट में ट्रेड अप्रेंटिस का ट्रेनिंग करने गये जमशेदपुर के चार नये बहाल ट्रेड अप्रेंटिस पर आसमानी बिजली गिर गयी. इस घटना में एक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये. घायलों का इलाज कलिंगानगर के टाटा स्टील अस्पताल में चल रहा है. मृतक जमशेदपुर के है जबकि घायल भी जमशेदपुर है, जो अप्रेंटिस की ट्रेनिंग के दौरान टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में भेजे गये है. घटना के बारे में जानकारी मिली है कि टाटा स्टील के कलिंगानगर में ट्रेनीज के लिए बनाये गये डीइटी हॉस्टल नंबर दो में चार छात्र हॉस्टल के ही मैदान में ही फुटबॉल खेल रहे थे. बारिश का मौसम था. अचानक से आसमानी बिजली कड़की, जिससे घटनास्थल पर ही एक अप्रेंटिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एक ट्रेड अप्रेंटिस की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि चारो जमशेदपुर के ही है, जिसमें से एक की मौत हुई है. मरने वाला भी जमशेदपुर का ही है, जो कलिंगानगर प्लांट में ट्रेनिंग के लिए भेजे गये थे. वैसे इस घटना की पुष्टि टाटा स्टील प्रबंधन ने की है, जिसकी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. बताया जाता है कि सारे ट्रेड अप्रेंटिस का ट्रेनिंग टीआरएम प्लांट में हो रहा था. घटना की विस्तृत जानकारी, मृतक का नाम और पता का इंतजार किया जा रहा है.