
जमशेदपुर : एलडी टू एंड स्लैब कास्टर जेडीसी की ओर से इम्पलाइज वोलेन्टिजम के तहत अंतर्गत चिम्टी गांव मे बोंटा विधालय में जाकर बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच विभिन्न सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेन्सिल, कलर, बिस्कुट, खिलौना एवं मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को आने वाली ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच दीया पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर एलडी टू जेडीसी चेयरमैन आर के झा, हेड अमरनाथ मुखर्जी, सोमेन दास, एचआरएम की पारुल सिंह, रितिका पाठक, पीपी त्रिवेदी, विजय तिवारी एवं एलडी टू के कई कमेटी मेम्बर व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक कमेटी मेम्बर गुंजन वर्मा थे।
