जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी 3 और टीएससीएआर का वार्षिक गेट टुगेदर का आयोजन निको जुबिली पार्क में हुआ. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौक़े पर एलडी 3 टीएससीआर के कर्मचारियों द्वारा संगीत एवं रैंप वाक का प्रदर्शन किया गया, जिसमे एलडी 3 व टीएससीआर के कमेटी मेम्बर नीरज नवीन कुमार ने संगीत की प्रस्तुति दी. इस मौक़े पर उच्च प्रोडक्शन के लिए केक कटिंग हुआ. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, यूनियन के सारे पदाधिकारीगण, वीपी चैतन्य भानु, एलडी 3 के चीफ रवींद्र विजय संगवाई, रंजय कुमार सिंह, तमाम हेड, कमिटी मेंबर्स नीरज नवीन कुमार, शिवरंजन कुमार, हरेराम सिंह, रवींद्र मिश्रा, अश्विनी मिश्रा,विकास दास, बांशीधर महतो, शशिकांत बेहरा,अजय सिंह इत्यादि शामिल हुए.