कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata steel lime plant jdc : टाटा स्टील के लाइम प्लांट जेडीसी...
spot_img

Tata steel lime plant jdc : टाटा स्टील के लाइम प्लांट जेडीसी ने की छठ घाट की सफाई, सामाजिक दायित्वों का किया निर्वह्न

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट के लाइम प्लांट जेडीसी की ओर से छठ पर्व के मौके पर जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी स्थित नदी घाट की साफ सफाई की गयी. इस मौके पर कर्मचारियों ने अपने निजी पल का इस्तेमाल छठ घाटों की साफ सफाई में लगायी. इस दौरान पूरे घाट की सफाई की गयी. इस विभाग के ही कर्मचारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु है. वे खुद वहां मौजूद रहे. इस मौके पर जेडीसी के चेयरमैन राजीव मल्होत्रा, सभी सेक्शन हेड समेत अन्य लोग मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

सामाजिक दायित्वों का निर्वह्न करते हुए नदी घाट की सफाई की गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेडीसी वाइस चेयरमैन प्रवीण धीरज खलखो, कमेटी मेंबर राजेश कुमार एवं ऋषभ शुक्ला, सौरभ हिमांशु बेंजामिन, संजीव कुमार मोहंती और विश्वनाथ साहु का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. इस मौके पर टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) द्वारा सफाई कार्य में लगे हुए कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु उनके बीच नाश्ता पैकेट का वितरण जेडीसी लाइम प्लांट द्वारा किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!