
जमशेदपुर : टाटा स्टील के ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस पर कर्मचारियों की संख्या को घटाने को लेकर सहमति नहीं बन पायी है. बुधवार को टाटा स्टील के ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारियों के मैनपावर को तय करने को लेकर मीटिंग हुई. इस मीटिंग में मैनेजमेंट की ओर से वीपी उत्तम सिंह, संजीव कुमार, टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष संजीव तिवारी और हरिशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस मीटिंग के दौरान मैनेजमेंट ने मैनपावर में कटौती करने के प्रस्ताव पर बातों को आगे बढ़ाया. इसके तहत वर्तमान के करीब 180 मैनपावर (मैन ऑन रोल) की संख्या को घटाकर 154 करने पर बातचीत की गयी. इस दौरान करीब हर मुद्दें पर बातचीत की गयी. अंतत: यूनियन राजी नहीं हुई. यूनियन के लोगों ने कहा कि अब इस मसले पर फिर से चर्चा की जाये. वैसे यह प्रस्ताव मैनेजमेंट की ओर से कहा गया था कि कोई कर्मचारी सरप्लस नहीं होगा. सारे कर्मचारी किसी न किसी विभाग में जरूर एडजस्ट हो जायेंगे, लेकिन यूनियन नहीं मानी, जिसके बाद मैनपावर को लेकर तय किया गया कि एक बार फिर से वहां के कमेटी मेंबर और चीफ स्तर के अधिकारी बातचीत कर इसका रास्ता निकालेंगे. इसके बाद फिर से बातचीत ऊपर लेवल पर होगी.