जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम) की ओर से टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन को बेस्ट सीइओ निजी कंपनियों की श्रेणी में बेस्ट सीइओ के अवार्ड से नवाजा है. आइआइएमएम की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष एचके शर्मा ने यह सम्मान टाटा स्टील के एमडी को प्रदान किया. इस मौके पर आइआइएमएम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीके सिंह, पूर्वोत्तर भारत के अध्यक्ष राणा दास, राष्ट्रीय काउंसिल मेंबर एके श्रीवास्तव, डॉ टीएएस विजय राघवन, जमशेदपुर चैप्टर आइआइएमएम के चेयरमैन सिद्धार्थ दास, वाइस चेयरमैन संजीव रमण, सचिव वजिफदार, कोषाध्यक्ष निलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. (नीचे भ पढ़ें)
इस दौरान आइआइएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की ओर से वित्तीय परिस्थितियों को भारत में दुरुस्त करने और बेस्ट लीडरशिप देने के लिए अनुकरणीय योगदान देने के लिए सराहना की. इस मौके पर सिद्धार्थ दास ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि यह सम्मान उनको कंपनी के कर्मचारियों और हरेक काम करने वाले लोगों की बदौलत मिला है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान वे कंपनी की ओर से प्रदान किये गये अवसर के कारण हासिल कर पाये है.