tata-steel-md-online-टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन में मैनेजमेंट ने किया साफ, टाटा स्टील में कर्मचारियों के दोपहिया वाहनों को ले जाने पर पूरी तरह लगेगा प्रतिबंध, फ्लैट और कांप्लेक्स का रंगरोगन का तय होगा समय, टीएमएच में बोन मैरो ट्रांस्प्लांट शुरू होगा, जाने क्या हुआ एमडी ऑनलाइन में

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में दोपहिया वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जायेगा. कर्मचारियों को दोपहिया वाहनों को ले जाने पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी. यह जानकारी टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल ने दी है.व वीपी एचआरएम टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान एमडी टीवी नरेंद्रन के समक्ष उठाये गये सवाल के दौरान एमडी के निर्देश पर वीपी एचआरएम कर्मचारियों को संबोधित कर रही थी. दरअसल, टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान पूर्व कमेटी मेंबर त्रिवेणी प्रसाद ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि दोपहिया वाहनों पर जो पाबंदियां लगायी गयी है, उससे दिक्कतें हो रही है. कर्मचारियों को पर्सनल गेट पास लेकर जाना होता है. एकाउंट्स या टीएमएच जाने में दिक्कत हो रही है. इसें सुधार या बदलाव करने की जरूरत है. इस पर वीपी एचआरएम को एमडी ने कहा कि इसका जवाब दें. इस पर वीपी एचआरएम ने कहा कि टाटा स्टील के वीपी सेफ्टी संजीव पॉल ने यह जानकारी दी है कि एक शिफ्ट में पर्सनल गेट पास 50 से 60 हो जा रहा है, जो अच्छी बात नहीं है. कोशिश हो रहा है कि जब सेफ्टी आवर हो, तब ही लोग निकले. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील अपने कलिंगानगर प्लांट और मेरामंडली प्लांट में पूरी तरह दोपहिया वाहनों का परिचालन प्लांट के भीतर बंद कर चुकी है. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में फेज वन के तहत दोपहिया वाहनों का परिचालन पर समय की पाबंदियां लगायी गयी है. भविष्य में दोपहिया वाहनों की इंट्री कंपनी के भीतर पूरी तरह बंद हो जायेगी. इसके लिए संसाधन को बनाया जा रहा है. इससे पहले टाटा स्टील के एमडी ने एमडी ऑनलाइन के दौरान कंपनी के जबरदस्त मुनाफे पर खुशी का इजहार किया और कहा कि सबकी मेहनत की बदौलत यह संभव है और इसी तरह निरंतरता को बरकरार रखना है.
इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर इंक्रीमेंट संभव नहीं, फ्लैट और कांप्लेक्स का रंगरोगन का तय होगा समय, टीएमएच में बोन मैरो ट्रांस्प्लांट शुरू होगा
सीआरएम के कमेटी मेंबर एके गुप्ता ने एक साथ चार सवाल उठाये. श्री गुप्ता ने कहा कि पीजी डिप्लोमा इंडस्ट्रियल सेफ्टी की ट्रेनिंग कर्मचारी कर रहे है. ऐसा ट्रेनिंग करने वाले को एक इंक्रीमेंट कम से कम देना चाहिए. इसका जवाब देते हुए वीपी एचआरएम अतरई सान्याल ने कहा कि यह संभव नहीं हो सकता है क्योंकि यह ट्रेनिंग जरूरी है. एके गुप्ता ने फिर से सवाल उठाया कि कंपनी के कर्मचारियों के सारे फ्लैट या कांप्लेक्स में रंग-रोगन का काम नहीं होता है, जिससे काफी निरस सा लगता है. इस पर टाटा स्टील की वीपी कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने जवाब दिया कि इसका निश्चित समयसीमा तय हो जायेगी, जिसके अंतराल में ही पेंटिंग होगी. इसमें सुधार किया जा रहा है. एके गुप्ता ने फिर पूछा कि ऑपरेटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम बाहरी लोगों के लिए हो रहा है, जिसको स्थायी कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की जानी चाहिए. इस पर एमडी ने कहा कि पहले यह ट्रेनिंग होता था, लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है. एके गुप्ता ने जानना चाहा कि टीएमएच में बोन मैरो ट्रांस्प्लांट की सुविधा शुरू होने वाली थी, उसका क्या पोजिशन है. इस पर वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि इसका संसाधन बनाया जा रहा है और जल्द ही अस्पताल में यह सुविधाएं शुरू हो जायेगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!