जमशेदपुर : टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट के कर्मचारियों को भी टाटा इंप्लाइज पेंशन स्कीम (टेप्स) की कटौती का लाभ मिलेगा. यह जानकारी टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन में टाटा स्टील के एचआरएम के अधिकारी जुबिन पालिया ने दिया. बुधवार को टाटा स्टील का एमडी ऑनलाइन आयोजित हुआ, जिसमें दो सवाल और जवाब ही हुए. इसमें टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट के एचएसएम के आकाश ने कहा कि टेप्स की राशि की कटौती नहीं की जा रही है जबकि पिछली बार ही एमडी ऑनलाइन में यह सवाल उठाया गया था, जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. इस पर एचआरएम के जुबिन पालिया ने बताया कि इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. वहीं, टाटा स्टील के गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) की कर्मचारी सोनी बाला ने सवाल उठाया और कहा कि उनका तबादला पांच से छह माह पहले कोक प्लांट टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में हो गया था, लेकिन अब तक उनको टिस्को ग्रोथ शॉप से रिलीज नहीं किया गया है. इस पर वीपी एचआरएम की जगह एचआरएम के पदाधिकारी जुबिन पालिया ने कहा कि एक दिन में इस समस्या का समाधान हो जायेगा. इससे पहले टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन को और बेहतर करने की जरूरत है. इस दौरान कोयला की बढ़ती कीमतों पर चिंता जतायी गयी और कहा गया कि आने वाले भविष्य में जो विस्तार का प्लान है, उस विस्तार के प्लान को जारी रखते हुए बेहतर प्रोडक्टिविटी पर जोर देना है.