tata steel md speaks – टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा-कर्मचारियों के साथ ऐसे है कंपनी के संबंध, आने वाले दिनों में निवेश को लेकर एमडी ने क्या कहा, देखिये-video, एक इंटरव्यू में एमडी ने क्या कहा

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि जमशेदपुर के कर्मचारियों का टाटा समूह और टाटा स्टील के साथ भावनात्मक संबंध है. श्री नरेंद्रन एक इंटरव्यू में यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में कई कर्मचारी ऐसे है, जिनका छठी पीढ़ी कंपनी में काम कर रहे है. उनके काफी अच्छे और खराब अनुभव रहे है. ऐसे में नेतृत्वकर्ता के समक्ष काफी चुनौती होती है कि ऐसे कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करें. 2013 से वे टाटा स्टील के एमडी के तौर पर काम कर रहे है. टाटा स्टील की बहाली आइआइएम कोलकाता के कैंसर से रुसी मोदी के कार्यकाल में हुई थी. इसके बाद से वे टाटा स्टील के सर्वोच्च पद पर आ गये है. उन्होंने सीएनबीसी को दिये गये एक इंटरव्यू में दावोस में कहा कि टाटा स्टील की स्थितियां पहले से बेहतर ही हो रही है. आने वाले छह माह में टाटा स्टील बेहतरी की ओर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत में वैसे देश भी स्टील का आयात करती है जिनके पास कोई खनिज संपदा नहीं है. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा भारत के पास है, लेकिन स्टील का उत्पादन काफी कम है. ऐसे में टाटा स्टील आने वाले दिनों में और बेहतर उत्पादन करना चाहते है. करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश अभी भी टाटा स्टील जारी रखी हुई है और आने वाले दिनों में यह निवेश और होता रहेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!