जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन को मेटल्स व माइनिंग के क्षेत्र में बेस्ट सीइओ अवार्ड दिया गया है. बिजनेस टूडे माइंड रश द्वारा आयोजित एक सर्वे के आधार पर यह अवार्ड दिया गया. इंडियन टूडे समूह के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ अरुण पुरी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियुष गोयल ने यह अवार्ड श्री नरेंद्रन को दिया. बिजनेस टूडे द्वारा लगातार कराये गये सर्वे के आधार पर उनको यह अवार्ड दिया गया है. बेहतर रेवेन्यू, प्रोफिट, शेयर होल्डरों को बेहतर रिटर्न के अलावा कंपनियों में लगातार प्रयोग करते रहने के साथ साथ मजदूरों के लिए हितैषी कदम उठाने के लिए यह सम्मान दिया गया है.