जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्लैग से खेती करने के लिए एक नया उत्पाद तैयार किया है. सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में इसके लिए एक प्लांट स्थापित किया गया है. इसकी शुरुआत मंगलवार को आदित्यपुर में किया गया, जहां से उत्पादन शुरु हुआ है. इसका उदघाटन टाटा स्टील के वीपी न्यू टेक्नॉलॉजी देबाशीष भट्टाचार्जी और पासा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अजय कुमार अग्रवाल मौजूद थे. यहां करीब 25 हजार टन प्रति वर्ष इस तरह के स्लैग का उत्पादन होगा, जिसका नाम धुर्वी गोल्ड रखा गया है. इस प्लांट की स्थापना वर्धन प्रोसेसिंग एजेंट की ओर से टाटा स्टील के सहयोग से किया गया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
यह प्रोडक्ट फिलहाल, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओड़िशा में किया जा रहा है. इस स्लैग के प्रोडक्ट से खेती वाली जमीन को और उर्वरा बनाया जाता है. सामान्य यूरिया का इस्तेमाल होने से जमीन को नुकसान होता है, लेकिन इससे नहीं होता है. इसमें आयरन, सिलिकॉन, कैल्सियम, सलफर, बोरोन, मैगनिजियम, मोलिबडेनम जैसे न्यूट्रेंट्स होते है. इस उत्पाद का टाटा स्टील ने कई साल पहले पेटेंट कराया था और कई जगहों पर उसका प्रयोग भी किया. इसके बाद इसको बाजार में उतारा गया है.