कंपनी एंड ट्रेड यूनियनटाटा स्टील में चीफ स्तर पर तबादला, एक का प्रोमोशन
spot_img

टाटा स्टील में चीफ स्तर पर तबादला, एक का प्रोमोशन

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में चीफ स्तर के अधिकारी बदले गये है. चीफ न्यू बार मिल प्रवीण वी थांपी का तबादला चीफ सीआरएम प्रोजेक्ट कलिंगानगर कर दिया गया है. उनके स्थान पर चीफ मर्चेंट मिल निलांजन विश्वास को चीफ न्यू बार मिल बनाया गया है. इसी तरह हेड सायल मैकेनिक्स व फाउंडेशन इंजीनियरिंग के पद पर सीमी मिश्रा का चयन किया गया है. वे अभी सीनियर मैनेजर इंजीनियरिंग साइल मैकेनिकल एंड फाइंडेशन इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत थी. वे आइएल 4 स्तर की अधिकारी थी, जिनको इंटरव्यू के आधार पर प्रोमोशन दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!