

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ओर, माइंस व क्वेरीज (ओएमक्यू) डिवीजन को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2021 से नवाजा गया है. यह अवार्ड जम्मू कश्मी के सोनमर्ग में ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से आयोजित ग्रीनटेक सेफ्टी कल्चर व एनर्जी समिट 2021 के दौरान दिया गया. इस मौके पर टाटा स्टील के रीपी रॉ मैटेरियल डीबी सुंदररमम ने कहा है कि पर्यावरण के संरक्षण को लेकर उठाये गये कदम के कारण ओएमक्यू डिवीजन को यह अवार्ड दिया गया है, जो सराहनीय पहल है और यह हमारे प्रयासों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि माइनिंग क्षेत्र में किस तरह पर्यावरण को और बेहतर किया जाना है, इस पर भी हम लोगों ने प्रकाश डाला है ताकि बेहतर कल को विकसित कर सके. ओएमक्यू डिवीजन के हेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन संजय कुमार राय और टाटा स्टील के नोवामुंडी और काटामाटी के इक्वीपमेंट व मेंटेनेंस के सीनियर मैनेजर प्रमोद कुमार सिंह ने यह अवार्ड हासिल किया. चंडीगढ़ के एडवाइजर आइएएस धर्मपाल और ग्रीनटेक फाउंडेशन के फाउंडर कमलेश शरण ने इसको प्रदान किया. ऊर्जा संरक्षण को लेकर उठाये गये कदम को लेकर यह अवार्ड दिया गया है. टाटा स्टील ने हाल ही में अपने माइंस क्षेत्र में तीन मेगावाट का सोलर पावर प्लांट की भी स्थापना की है ताकि बेहतर एनर्जी एफिसिएंसी बन सके. इसके अलावा क्लाइमेट चेंज को लेकर भी कदम उठाये गये है, जिसको लेकर यह कदम उठाया गया.
