
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटा स्टील द्वारा संचालित जमशेदपुर आइ अस्पताल के गर्वनिंग काउंसिल को नये सिरे से गठित किया गया है. आइ अस्पताल की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन को बनाया गया है. उपाध्यक्ष के पद पर टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी, मानद सचिव और अधीक्षक डॉ एसपी जखनवाल, मानद कोषाध्यक्ष हेड कारपोरेट ऑडिट परमवीर सिंह भाटिया को बनाया गया है. इसके अलावा सदस्यों में एचओडी सीनियर कंसल्टेंट डॉ भारती शर्मा, सीनियर मैनेजर दीपिका चौरसिया, स्टैच्यूरी कंप्लायंस मैनेजमेंट व सोसाइटीज निशित कुमार सिन्हा, मेडिकल सर्विसेज के सलाहकार डॉ राजन चौधरी, चीफ टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर व लॉजिस्टिक राजीव कुमार, ट्रस्ट अस्पताल और नये प्रोजेक्ट के डॉ सौमेन कर, जीएम मेडिकल सर्विसेज डॉ सुीर राय, सीनियर लीगल काउंसल सुमर कुमार माथुर और हेड एचआरबीपी विशाल वत्स को शामिल किया गया है. यह नयी कमेटी वीपी सीएस चाणक्य चौधरी के हस्ताक्षर से बनाया गया है.
टाटा स्टील ने महिलाओं की इन सुविधाओं को लिया वापस
टाटा स्टील की वीपी अतरई सान्याल ने कोरोना को लेकर दी गयी छूट को वापस लेने का आदेश जारी किया है. लगातार कोरोने में आयी गिरावट और हालात में हुए सुधार को देखते हुए महिलाओं को दी जाने वाली वर्क फ्राम होम, स्पेशल लीव जैसी सुविधाओं को अब समाप्त कर दिया गया है. लेकिन महिला कर्मचारियों को कोरोना में छूट दी गयी थी. इस दौरान बच्चा को जनने वाली मां के लिए भी यह नियम बनाया गया है और अब पहले की तरह ही महिलाएं भी कामकाज करेंगी.