
जमशेदपुर : टाटा स्टील में चीफ स्तर के तीन पदाधिकारियों का पदस्थापन व तबादला किया गया है. इसके तहत टाटा स्टील के कलिंगानगर में चीफ ऑफ मैकेनिकल मेंटेनेंस के पद पर पदस्थापित सतीश कुमार तिवारी को चीफ ऑफ मैकेनिकल मेंटेनेंस बनाया गया है. वे वीपी शेयर्ड सर्विसेज को रिपोर्ट करेंगे. इसी तरह चीफ सेफ्टी विजय कुमार निराला को चीफ ऑफ मैकेनिकल मेंटेनेंस कलिंगानगर में बनाया गया है. वे वीपी ऑपरेशन कलिंगानगर को रिपोर्ट करेंगे. इसके अलावा चीफ प्रोजेक्ट कोक, इनवायरमेंट एंड एनर्जी नीरज कुमार सिन्हा को चीफ सेफ्टी बनाया गया है. वे वीपी सेफ्टी को रिपोर्ट करेंगे. यह बदलाव टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के स्तर से किया गया है. इसी तरह सीनियर लीगल काउंसिल प्रज्ञा भट्टामिश्रा को जमशेदपुर से भुवरनेश्वर भेजा गया है. वे प्रिंसिपल लीगल काउंसिल को रिपोर्ट करेंगी. इसी तरह हेड कंस्ट्रक्शन टाटा स्टील कलिंगानगर में पदस्थापित राथु मोहंता को छह माह के लिए हेड कंस्ट्रक्शन मैकेनिकल आरएमपी कोल में भेजा गया है. इसके अलावा टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट लिमिटेड में पदस्थापित अजय कुमार सिन्हा को अब वहां से हटाकर टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड में पदस्थापित कर दिया गया है. तीन साल के लिए यह पदस्थापन किया गया है.