tata-steel-changes-टाटा स्टील से राजीव कुमार सोनी सेवानिवृत होंगे, ग्लोबल वायर के इआइसी बने अनुराग, कंपनी में दो और बड़े तबादले

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कई पदों पर आसीन रहे ग्बोल वायर्स इंडिया के इआइसी (आइएल 2 स्तर) राजीव कुमार सोनी 38 साल तक कंपनी में रहने के बाद एक दिसंबर को रिटायर होने वाले है. टाटा स्टील के एमडी ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही वायर डिवीजन में चीफ मार्केटिंग एंड सेल्स आइएल-2 अनुराग पांडेय को उनकी जगह इआइसी बनाया गया है. राजीव कुमार सोनी 38 साल तक जमशेदपुर समेत तमाम जगहों पर टाटा स्टील के लिए विभिन्न पदों पर काम कर चुके है. वे चेयरमैन आशीष अनुपम को रिपोर्ट करेंगे और मुंबई से कामकाज देखेंगे. इसी तरह टाटा स्टील यूरोप (यूके) प्रसन्न कुमार झा को हेड सेफ्टी पीपीएसएम आइएल-3 के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसी तरह सीनियर मैनेजर मार्केट डेवलपमेंट सर्विसेज एंड सोल्यूशन अमित कुमार संतरा को हेड बिजनेस आइएल-3 मार्केटिंग एंड सेल्स ट्यूब बनाया गया है. इंटरव्यू के आधार पर उनका पदस्थापन किया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!