जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का पेट्रोल भत्ता को लेकर इस सप्ताह के अंत तक समझौता हो जाने की उम्मीद है. अगर समझौता नहीं हो पाया तो अगले सप्ताह यानी जुलाई के पहले सप्ताह में समझौता हो जायेगा. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. दो राउंड की वार्ता हो चुकी है. लगभग तय हो चुका है. जिस अनुपात में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी है और आने वाले चार सालों में किस तरह कीमतें बढ़ेंगी, उन सारे जानकारों की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया जा रहा है. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर मौजूद आंकड़ों पर चर्चा करने के बाद ही फैसला लिया जायेगा. पिछले बार वर्ष 2017 में पांच वर्ष के लिए पेट्रोल एलाउंस का समझौता हुआ था. कंपनी के 14 हजार कर्मचारियों का उस वक्त पेट्रोल भत्ता बाइक के लिए 300 रुपये और कार के लिए 350 रुपये बढ़ा था. पिछले बार एरियर की राशि का भी भुगतान किया गया था क्योंकि देर से एलाउंस का समझौता लागू हुआ था. कर्मचारियों को बाइक का भत्ता 1500 रुपये प्रतिमाह जबकि कार का 2050 रुपये प्रतिमाह अभी मिल रहा है. सुपरवाइजरों को 1550 रुपये बाइक का जबकि कार का भत्ता 2250 रुपये मिल रहा है. एनएस 1 से एनएस 6 ग्रेड और टी या पी सीरीज का 1450 रुपये प्रतिमाह बाइक और 2000 रुपये कार का भत्ता मिला था. एनएस 7 ग्रेड से एनएस 12 ग्रेड में 1500 रुपये बाइक का और 2200 रुपये का कार भत्ता मिल रहा है. अभी औसतन प्रतिमाह 300 रुपये से 400 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कार और बाइक में होने की उम्मीद है.