कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata-Steel-Productivity-week : टाटा स्टील में हुई उत्पादकता सप्ताह की शुरुआत, वीपी एचआरएम...
spot_img

Tata-Steel-Productivity-week : टाटा स्टील में हुई उत्पादकता सप्ताह की शुरुआत, वीपी एचआरएम अत्रेई सरकार ने कहा-अपस्किलिंग से उत्पादकता बढ़ेगी व कम संसाधनों में भी बेहतर परिणाम मिलेंगे

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने शुक्रवार को उद्घाटन कार्यक्रम व प्रोडक्टीविटी कॉन्क्लेव का आयोजन कर उत्पादकता सप्ताह की शुरुआत की। इस वर्ष उत्पदकता सप्ताह का थीम ‘एजाइल प्रणालियों को अपना कर उत्पादकता में वृद्धि’ है। यह सप्ताह 18 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर टाटा स्टील एचआरएम की वाइस प्रेसिडेंट अत्रेई सरकार और टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी, क्रमशः मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम और प्रोडक्टीविटी कॉन्क्लेव, दोनों का आयोजन ई-प्लेटफॉर्म पर किया गया, जिनमें पूरे संस्थान से कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। अत्रेई सरकार ने इस अवसर पर उत्पादकता के विभिन्न स्तंभों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अपस्किलिंग से उत्पादकता बढ़ेगी और मौजूदा/कम संसाधनों के साथ भी बेहतर गुणवत्ता वाले परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ऑटोमेशन लाने के लिए संस्थान में हर किसी को परस्पर सहयोग के साथ काम करना होगा। संजीव कुमार चौधरी ने एजाइल और प्रोडक्टिव होने के महत्व को रेखांकित किया तथा अभूतपूर्व कोविड-19 कालखंड में हमारे कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित एजीलिटी (तत्परता) की सराहना की। आज का प्रोडक्टीविटी कॉन्क्लेव एमके तिवारी, डायरेक्टर, एनआईटीआईई, मुंबई के विषय ‘मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में विकास और उत्पादकता का भविष्य’ और पवन भागेरिया, प्रेसिडेंट स्ट्रैटेजिक बिजनेस, टाटा स्टील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के विषय ‘उत्पादकता बढ़ाने में एजीलिटी और टेक्नोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की भूमिका’ पर केंद्रित था। गौरतलब है कि इस सप्ताह के तहत अन्य स्थान-विशेष गतिविधियों के साथ-साथ ऑनलाइन क्विज, उत्पादकता प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!