कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-proud-टाटा स्टील को क्लाइमेट डिस्क्लोजर के लिए मिला ग्लोबल लीडर अवार्ड, “ए-”रेटिंग''...
spot_img

tata-steel-proud-टाटा स्टील को क्लाइमेट डिस्क्लोजर के लिए मिला ग्लोबल लीडर अवार्ड, “ए-”रेटिंग” के साथ शीर्ष की 6 स्टील कंपनियों में शुमार

राशिफल

जमशेदपुर : पर्यावरण के गैर-लाभकारी संस्था सीडीपी द्वारा टाटा स्टील ग्रुप के क्लाइमेट डिस्क्लोजर को “ए-” रेटिंग दिया गया है, जो परिसंपत्ति में 106 ट्रिलियन यूएस डॉलर निवेश करने वाले निवेशकों की ओर से संभावित अवसरों, जोखिमों और रणनीतियों की समीक्षा के आधार पर पर्यावरणीय प्रदर्शन से संबंधित है. 50 प्रतिशत से अधिक वैश्विक बाजार पूंजी वाली 9,600 कंपनियों ने निवेशकों और कारपोरेट खरीदारों के अनुरोध पर सीडीपी द्वारा प्रबंधित डिस्क्लोजर प्रोग्रामों के माध्यम से जलवायु पर खुलासा किया. 7 स्टील कंपनियों में 67 कंपनियों से क्लाइमेट डिस्क्लोजर (जलवायु प्रकटीकरण अथवा खुलासा) मांगे गए थे, जिनमें से केवल छह स्टील कंपनियों को ही लीडरशिप बैंड में रेट किया गया. यह पिछले 3 वर्षों में टाटा स्टील की सर्वोच्च रेटिंग है. इस प्रकार, कंपनी वैश्विक स्तर पर शीर्ष की छह स्टील कंपनियों में शुमार हो गयी है. सीडीपी द्वारा जारी नवीनतम रेटिंग जलवायु को लेकर कार्यवाही पर कंपनी की स्थिति की पुष्टि करती है. टाटा स्टील के सीइओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि यह सूची पेरिस समझौते की पांचवी सालगिरह से ठीक पहले आई है और यह बहुत संतोष की बात है कि हम क्लाइमेट डिस्क्लोजर पर विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से हैं. एक जिम्मेदार कारपोरेट के रूप में हम प्राकृतिक संसाधनों, ब्रेकथ्रू आर ऐंडडी, इनोवेशन और कोलैबोरेशन के जिम्मेदार उपयोग के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्लाइमेट डिस्क्लोजर का दायरा पूरे टाटा स्टील समूह के लिए है और यह निम्नलिखित संस्थाओं को शामिल करता है और यह कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन के तीसरे पक्ष के प्रमाणन पर आधारित है. सब्सिडियरी (टाटा स्टील यूरोप, टाटा स्टील थाईलैंड, नैटस्टील होल्डिंग्स, टाटा स्टील बीएसएल, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, टाटा मेटालिक्स, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, आईएसडब्ल्यूपी, जेम्को, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा पिगमेंट्स, टाटा स्टील यूटिलिटीज़ और इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड, भुवनेश्वर पावर प्राइवेट लिमिटेड) और संयुक्त उद्यम (टाटा ब्लूसस्कोप स्टील, इंडस्ट्रियल एनर्जी लिमिटेड, जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीलिंग ऐंडप्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, टाटा एनवाईके शिपिंग, जैमिपॉल). टाटा स्टील के क्लाइमेट गवर्नेंस, रिस्क डिस्क्लोजर, उत्सर्जन में कमी की पहल और उत्सर्जन रिपोर्टिंग को सर्वोच्च रेटिंग मिली. जलवायु परिवर्तन आज दुनिया के समझ सबसे प्रमुख मुद्दों में से एक है और टाटा स्टील जलवायु परिवर्तन संबंधी जोखिमों के शमन के लिए अपने दायित्व को स्वीकार करती है और लो-कार्बन रेजीम में बदलने की चुनौतियों से निपटने का प्रयास करती है. कंपनी का दृढ़ विश्वास है कि अनंत पुनर्नवीनीकरण की अपनी अनूठी विशेषता की वजह से स्टील निम्न कार्बन अर्थव्यवस्था में जाने के समाधान का एक अभिन्न हिस्सा है. टाटा स्टील वैल्यू क्रिएशन और कारपोरेट सिटिजनशिप में ग्लोबल स्टील इंडस्ट्री बेंचमार्क बनने की ख्वाहिश रखती है. जमशेदपुर में कंपनी का एकीकृत स्टीलवर्क्स भारत का सबसे कुशल स्टील प्लांट है, जबकि नीदरलैंड्स के ईमूदिन में इसकी साइट दुनिया के सबसे कार्बन कुशल एकीकृत स्टीलवर्क्स में से एक है. चौथी औद्योगिक क्रांति के पथप्रदर्शक के रूप में ईमूदिन और कलिंगानगर प्लांट को ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क की सूची में शामिल किया जा चुका है. अल्पकालिक ऊर्जा दक्षता पहलकदमियों को आगे बढ़ाने और दीर्घकालिक डीकोर्बोनाइजेशन पहलकदमियों पर काम करने के लिए टाटा स्टील ने नीदरलैंड, यूके और भारत में अपने सभी स्टील प्लांटों में ऊर्जा दक्षता और कार्बन न्यूनीकरण कार्यक्रम लागू किए हैं. कंपनी एक प्रभावी और त्वरित जलवायु प्रतिक्रिया में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए विभिन्न पहल पर साथियों, औद्योगिक संघों और अन्य प्रासंगिक स्टेक होल्डरों के साथ सहयोग कर रही है. सीडीपी रैंकिंग में सीडीपी की पारदर्शी स्कोरिंग पद्धति के आधार पर कंपनियों को अंक दिए जाते हैं. रैंकिंग के लिए निम्नांकित विषयों पर विचार किया जाता है : पर्यावरणीय प्रभावों, जोखिमों, अवसरों, शासन और कार्यों का व्यापक खुलासा; पर्यावरणीय जोखिमों के बारे में जागरूकता और इनका उनके व्यवसाय से संबधि का का खुलासा; इन पर्यावरणीय जोखिमों के प्रदर्शन प्रबंधन और पर्यावरण नेतृत्व से जुड़े सर्वोत्तम अभ्यास के प्रमाण.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading