जमशेदपुर : टाटा स्टील के दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों के लिए फिर से बहाली निकाली गयी है. मैट्रिक पास कर्मचारियों के बच्चे या रजिस्टर्ड रिलेशन इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है. टाटा वर्कर्स यूनियन की पहल पर यह बहाली निकाली गयी है. दरअसल, टाटा स्टील में काम करने के दौरान ही बीच में कई कर्मचारियों की मौत हो चुकी थी, जिनके बच्चों की बहाली नहीं हो पायी थी. कुछ दिनों पहले इसको लेकर सोशल सिक्यूरिटी का एक समझौता यूनियन और मैनेजमेंट के बीच हुआ, जिसमें यह तय हुआ था कि मृत कर्मचारियों के बच्चों को भी इस बहाली में मौका दिया जायेगा. मार्च माह में यह बहाली निकाली गयी थी, जिसमें 500 लोगो को बहाल किया जाना है. मैट्रिक पास बच्चों के लिए यह बहाली थी. इसमें अब मृत कर्मचारियों के बच्चों को मौका देने के लिए फिर से बहाली निकाली गयी है. इसके लिए आवेदक 9 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक अपना आवेदन ऑनलाइन भी जमा कर सकते है जबकि टाटा स्टील के इंप्लायमेंट ब्यूरो के काउंटर में भी लोग जमा कर सकते है. निकाली गयी बहाली के तहत वैसे कर्मचारी, जिन्होंने 25 साल तक कंपनी (ट्यूब डिवीजन क लिए दस साल) की सेवा की और बीच में ही उनकी मौत हो चुकी है और उनका परिवार सामाजिक सुरक्षा का लाभ ले चुका है, उनके रजिस्टर्ड रिलेशन वाले लोग इसके लिए आवेदन जमा कर सकते है. वैसे लोग भी आवेदन कर सकते है, जिनके परिजन टाटा स्टील में 25 साल की सेवा पूरी करने के पहले ही मृत हो चुके है और अगर वे जिंदा रहते तो 25 साल की सेवा पूरी कर लेते है, वैसे कर्मचारियों के बच्चे या रजिस्टर्ड रिलेशन भी इसका आवेदन जमा कर सकते है. बहाली के नियम के मुताबिक, आवेदन वे लोग जमा कर सकेत है, जो 1 मार्च 1979 से 1 मार्च 2003 के बीच जन्में हो. मैट्रिक पास होना अनिवार्य है, जिसका सब्जेक्ट अंग्रेजी हो. इनकी बहाली लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट के बाद ही होगी. इसके तहत ट्रेनिंग तीन साल का होगा. परीक्षा में पास होने वाले आवेदक को एक साल तक ट्रेनिंग करना होगा. बहाल व्यक्ति को ट्रेनिंग के दौरान झारखंड सरकार द्वारा तय सेमी स्किल्ड श्रेणी का वेतन के समकक्ष स्टाइपेंड मिला करेगा. फाउंडेशन कोर्स के बाद उनकी ट्रेनिंग करायी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान उनकी समीक्षा की जायेगी. उसके बाद तीन साल की ट्रेनिंग के बाद ही बहाली हो सकेगी. आवेदन लोग 9 जुलाई से 26 जुलाई के बीच सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहरदो बजे से शाम 4.30 बजे तक जमा कर सकते है. ऑनलाइन फार्म http://tslhr.tatasteel.co.in/recruit/AppList.aspx पर भेज सकते है. 26 जुलाई तक आवेदन जमा लिये जायेंगे. ऑनलाइन के साथ साथ सबको हार्ड कॉपी टाटा स्टील के इंप्लायरमेंट ब्यूरो में जमा करना होगा. उसके साथ मैट्रिक का सर्टिफिकेट, मार्कशीट की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, मृत कर्मचारी के सर्विस का सर्टिफिकेट, एससी व एसटी के लिए सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन स्लिप की कॉपी जमा करना होगा.
tata-steel-recruitment-टाटा स्टील के दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों के लिए निकली बहाली, मैट्रिक पास लोग कर सकते है आवेदन, आवेदन के लिए यह है शर्त, जानें
[metaslider id=15963 cssclass=””]