कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata steel recruitment - टाटा स्टील में निकली इस पद के लिए...
spot_img

Tata steel recruitment – टाटा स्टील में निकली इस पद के लिए बहाली, 30 सितंबर तक इन सारे पदों के लिए आप कर सकते है आवेदन, जानें

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में बहाली का रास्ता खोला गया है. टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट के स्थायी कर्मचारी के लिए बहाली निकाली गयी है. 30 सितंबर तक लोग बहाली के लिए आवेदन जमा कर सकते है. टाटा स्टील की यह बहलाी जूनियर इंजीनियर 1 (टीएसके ग्रेड डी1) के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इसके लिए तीन साल तक डिप्लोमा मेटलर्जी इंजीनियरिंग में करना होगा. तीन साल का काम का अनुभव होना चाहिए. सामान्य अभ्यर्थी को डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 55 फीसदी और एससी-एसटी में 50 फीसदी अंक हासिल होना जरूरी है. सामान्य अभ्यर्थी का 1 सितंबर 1991 से 1 सितंबर 2005 के बीच जन्म होना चाहिए जबकि एससी व एसटी के अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 1988 से 1 सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए. चयनित व्यक्ति का 17530 रुपये बेसिक के साथ सालाना सीटीसी 5.6 लाख रुपये होगा. डी1 ग्रेड के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं भी अलग से मिलेगी. आवेदक को लिखित परीक्षा ली जायेगी. इंटरव्यू के बाद सबका इंटरव्यू लिया जायेगा और फिर सबके दस्तावेजों की जांच होगी. ओड़िशा का डोमेसाइल होना अनिवार्य है. आवेदन https://tslhr.tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx के माध्यम से जमा कर सकते है. लिखित परीक्षा की जानकारी लोग https://tslhr.tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx इसके माध्यम से लोग ले सकते है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!