जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमिटी और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित इंटर जेडीसी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता कर्मचारियों के साथ-साथ ऑफिसरों में काफी लोकप्रिय है. फाइनल वन सप्लाई चेन और एलडी थ्री के बीच हुआ. इस रोमांचक मैच में वन सप्लाई चेन ने सात विकेट से धाकड़ जीत दर्ज की. सप्लाई चेन के कप्तान निखिल महेश्वरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो आगे चलकर सही साबित हुआ. सप्लाई चेन के सधी गेंदबाजी के सामने एलडी 3 ने अपने निर्धारित दस ओवर में केवल साठ रन आठ विकेट खोकर बनाए. एलडी 3 के और से सर्वाधिक 18 रन मंगल ने 15 बॉल खेलकर बनाया. सप्लाई चेन के एसपी सिंह ने काफी अच्छी गेंदबाजी के केवल 7 रन देकर 2 विकेट ली. जवाबी पारी खेलते हुए सप्लाई चेन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 7 अपने निर्धारित ओवर 5 बॉल पहले ही टूर्नामेंट अपने नाम की. कप्तान निखिल ने सर्वाधिक 20 रन पंद्रह बॉल खेलकर बनाई. एलडी 3 की ओर से मिहिर 7 रन देकर एक विकेट ली. इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के साथ साथ पूरे ऑफिस बियरर और एलडी थ्री के चीफ रविन्द्र संघवी, लॉजिस्टिक ऑपरेशन के चीफ एएन ठाकुर, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के चीफ मुकुल चौधरी को इस फाइनल मैच को देखने और पुरस्कार देने के लिए आमंत्रित की थी. फाइनल के बाद में टाटा यूनियन के टाटा वर्कर्स के डिप्टी प्रेसिडेंट ने टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने वाले को पुरस्कारों से नवाजा. उसके बाद टाटा वर्कर्स के जनरल सेक्रेटरी ने ग्राउंड मैन को पुरस्कारों से नवाजा. टाटा वर्कर्स के प्रेसिडेंट संजीव चौधरी ने अपने भाषण में खिलाड़ियों की जमकर सराहना की और इस बात पर प्रकाश डाली कि इसका परिणाम हमारे प्रोडक्टिविटी पर भी नजर आएगी और इसका जीता जागता उदाहरण सप्लाई चेन है, जिसका इंप्लाइज हैप्पीनेस इंडेक्स पूरे टाटा स्टील में अव्वल है. संजीव चौधरी टुन्नु ने टूर्नामेंट के विजेता सप्लाई चेन को ट्राफी प्रदान की और उनके खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाई. इसके बाद में उपविजेता को भी स्पोर्ट्स के चीफ ने ट्राफी प्रदान की. टूर्नामेंट के सफल खिलाड़ी निखिल माहेश्वरी को ट्राफी प्रदान की गई. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन टाटा वर्कर्स के उपाध्यक्ष संजय कुमार का योगदान अतुलनीय रहा जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट को काफी रोचक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया.