कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-companies-performance-टाटा स्टील के साथ टिनप्लेट, तार कंपनी, जेमको, भूषण स्टील, अधिग्रहित उषा...
spot_img

tata-steel-companies-performance-टाटा स्टील के साथ टिनप्लेट, तार कंपनी, जेमको, भूषण स्टील, अधिग्रहित उषा मार्टिन, टाटा मेटालिक्स, टीएसडीएल, जुस्को, टाटा पिगमेंट समेत तमाम कंपनियों ने भी किया बेहतर प्रदर्शन, जानें इन कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन, कैसा रहेगा भविष्य, exclusive-report

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने बीते वित्तीय वर्ष 2020-2021 में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके साथ साथ टाटा स्टील की सारी अनुषंगी इकाईयां और टाटा स्टील से जुड़ी तमाम कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके तहत टाटा स्टील की ओर से जारी किये गये वार्षिक रिपोर्ट में अपनी सारी कंपनियों का सारा ब्योरा भी प्रस्तुत किया है, जिसके तहत कमोवेश सारी कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
टाटा स्टील भूषण स्टील

टाटा स्टील के भूषण स्टील ने बीते वित्तीय वर्ष में 18199 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया था, जो बीते वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 21419 करोड़ रुपये हुआ था. इसके तहत टैक्स के भुगतान के पहले का आमदनी 2517 करोड़ रुपये हुआ है जबकि टैक्स के भुगतान के बाद 2516 करोड़ रुपये की आमदनी भूषण स्टील ने कमायी है. इबिडिटा बीता वित्तीय वर्ष में जहां 2370 करोड़ रुपये था, वहीं इसके विपरित 5481 करोड़ रुपये हुआ है. भूषण स्टील में कंपनी के कर्मचारी पर 649 करोड़ रुपये खर्च किये गये, जो पहले 410 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे.
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (अधिग्रहित उषा मार्टिन) ने भी टेकओवर के बाद जबरदस्त छलांग लगायी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2019-2020 में जहां कंपनी का टर्नओवर 3490 करोड़ रुपये था, वह वित्तीय वर्ष 2020-2021 में बढ़कर 4750 करोड़ रुपये हो गया. टैक्स और अन्य देनदारियों के पहले कंपनी की आमदनी 184 करोड़ रुपये था, जो इस साल बढ़कर 1154 करोड़ रुपये हो चुका है. टैक्स देने के पूर्व की आमदनी 615 करोड़ रुपये हो चुकी है जबकि कंपनी 369 करोड़ रुपये के घाटे में थी. टैक्स की देनदारी के बाद कंपनी का मुनाफा 572 करोड़ रुपये हो चुका है जबकि यह 355 करोड़ घाटे में थी. कंपनी ने इस साल 215 करोड़ रुपये कर्मचारियों पर खर्च किये जबकि पिछले साल 192 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे.
टिनप्लेट कंपनी
टिनप्लेट कंपनी का टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 2123 करोड़ रुपये था, जो वित्तीय वर्ष 2020-2021 में बढ़कर 2297 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं टैक्स के पहले का मुनाफा 104 करोड़ गत वर्ष था, जो बीते वित्तीय वर्ष में 132 करोड़ रुपये हो गया है जबकि टैक्स की देनदारी के बाद का मुनाफा 3 करोड़ रुपये बढ़कर 98 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 95 करोड़ रुपये था.
टीएसडीपीएल जिसको पहले टाटा रायसन कहते थे
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल), जिसको पहले टाटा रायसन कहते थे, उस कंपनी का टर्नओवर 3620 करोड़ रुपये रहा, जो बीते साल 3108 करोड़ रुपये हो गया था. टैक्स की देनदारी के पहले 95 करोड़ का मुनाफा था, जो बढ़कर अब 97 करोड़ रुपये हो गया है. टैक्स की देनदारी के बाद कंपनी का मुनाफा 61 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 81 करोड़ रुपये हो चुका है.
टाटा मेटालिक्स कंपनी
टाटा मेटालिक्स कंपनी का टर्नओवर अभी 1917 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 2051 करोड़ रुपये था. टर्नओवर घटा है, लेकिन कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. अभी कंपनी का टैक्स की देनदारियों के पहले का मुनाफा 306 करोड़ हो चुका है, जो पहले 201 करोड़ था जबकि टैक्स की देनदारियों के बाद 220 करोड़ रुपये हो गया है, जो पहले 166 करोड़ रुपये था.
तार कंपनी-जेमको

तार कंपनी और जेमको का टेकओवर टाटा स्टील ने दिसंबर 2003 में किया था. इस कंपनी का टर्नओवर 283.84 करोड़ रुपये हो चुका है और टैक्स की देनदारी के पहले का मुनाफा 16.30 करोड़ रुपये हो चुका है जबकि टैक्स की देनदारी के बाद का मुनाफा 11.98 करोड़ रुपये हो चुका है.
जुस्को यानी टाटा स्टील यूटिलिटीज

जुस्को का स्थापना वर्ष 2005 में हुआ था और इसी साल इसका नामकरण टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर हो चुका है. इसका टर्नओवर रबढ़कर 946.29 करोड़ रुपये हो गया है जबकि टैक्स की देनदारी के पहले का मुनाफा 47.53 करोड़ रुपये और टैक्स की देनदारियों के बाद का मुनाफा 34.48 करोड़ रुपये हो चुका है.
टाटा पिगमेंट

टाटा पिगमेंट का टर्नओवर 120.14 करोड़ रुपये हुआ है जबकि टैक्स की देनदारी के पहले का मुनाफा 6.85 करोड़ रुपये और टैक्स की देनदारियों के बाद का मुनाफा 5.10 करोड़ रुपये हो चुका है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading