जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपनी अनुषंगी इकाइयों ने बेहतर प्रदर्शन बीते वित्तीय वर्ष 2021-2022 में किया है. टाटा स्टील की कंपनी टिनप्लेट और टीएसडीपीएल ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले सालों में अधिग्रहित उषा मार्टिन कंपनी यानी टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट का भी बेहतर प्रदर्शन किया है. टाटा स्टील माइनिंग कंपनी ने घाटा रिकॉर्ड किया है. (नीचे पढ़े किन कंपनियों ने कैसा किया है प्रदर्शन)
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (टीएसएलपी)
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (अधिग्रहित उषा मार्टिन समेत) ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में बेहतर प्रदर्शन किया है. वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 4750 करोड़ रुपये का टर्नओवर था, जो बढ़कर 6802 करोड़ रुपये हो गया. बिना किसी देनदारी के कंपनी का मुनाफा 1288 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल 1154 करोड़ रुपये था. टैक्स की देनदारियों के बाद कंपनी का मुनाफा 630 करोड़ रुपये हो गया जबकि 572 करोड़ रुपये पिछले साल मुनाफा दर्ज किया गया था. कंपनी ने अपने प्रोडक्शन में भी बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने इस साल 0.68 मिलियन टन का क्रूड स्टील का उत्पादन किया था जबकि सेलेबल स्टील का प्रोडक्शन 0.67 मिलियन टन किया और स्टील का सेल्स 0.65 मिलियन टन रहा जबकि पिछले साल वित्तीय वर्ष 2020-2021 में क्रूड स्टील 0.65 मिलियन टन, सेलेबल स्टील 0.53 मिलियन टन और स्टील का सेल्स 0.64 मिलियन टन रहा. (नीचे पढ़े किन कंपनियों ने कैसा किया है प्रदर्शन)
टाटा मेटालिक्स
टाटा मेटालिक्स ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. टाटा स्टील की इस कंपनी का और विस्तार किया जाना है. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित प्लांट का विस्तार करने की भी योजना है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 में टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टाटा मेटालिक्स का टर्नओवर 2746 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 1971 करोड़ रुपये रहा. टाटा मेटालिक्स कंपनी का टैक्स देनदारियों के पहले का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 339 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 306 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया. टैक्स देनदारियों के बाद का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 237 करोड़ रुपये था जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 220 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी ने कमाया था. करीब 17 करोड़ रुपये का अधिक मुनाफा दर्ज किया गया है. (नीचे पढ़े किन कंपनियों ने कैसा किया है प्रदर्शन)
टिनप्लेट कंपनी
टाटा स्टील की जमशेदपुर स्थित टिनप्लेट कंपनी ने भी पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है. टाटा स्टील ने तय किया है कि कुछ माह में टिनप्लेट की क्षमता को बढ़ाकर दोगुना किया जायेगा और कंपनी में निवेश करने जा रही है. वित्तीय परिणाम की बात की जाये तो टाटा स्टील की टिनप्लेट कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में टर्नओवर 4272 करोड़ रुपये का रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 को 2297 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा था. टैक्स देनदारियों के पहले टिनप्लेट की आमदनी 471 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 132 करोड़ रुपये हुई थी. टैक्स की देनदारियों के बाद टिनप्लेट ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 353 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में टिनप्लेट का मुनाफा 98 करोड़ रुपये ही था. करीब 255 करोड़ रुपये का अधिक मुनाफा टिनप्लेट ने दर्ज किया है. (नीचे पढ़े किन कंपनियों ने कैसा किया है प्रदर्शन)
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल)
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कंपनी का दस स्टील प्रोसेसिंग प्लांट पूरे देश में है. 13 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और सेल्स लोकेशन पर यह कंपनी काम करती है. टीएसडीपीएल ने भी जबरदस्त मुनाफा किया है. टीएसडीपीएल का टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 6805 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 3620 करोड़ रुपये था. इसी तरह टैक्स की देनदारियों के पहले कंपनी का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 194 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 को यह मुनाफा 97 करोड़ रुपये था. टैक्स की देनदारियों के बाद कंपनी का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 144 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 81 करोड़ रुपये का ही मुनाफा हुआ था. कंपनी ने करीब 63 करोड़ रुपये अधिक का मुनाफा कमाया है. (नीचे पढ़े किन कंपनियों ने कैसा किया है प्रदर्शन)
टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड
टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड कंपनी ने इस बार घाटे का बैलेंस शीट प्रस्तुत किया है. टाटा स्टील माइनिंग का टर्नओवर 535 करोड़ रुपये था, जो बीते साल बढ़कर 4605 करोड़ रुपये तो हुआ है लेकिन जहां वित्तीय वर्ष 2020-2021 में टाटा स्टील माइनिंग का मुनाफा टैक्स की देनदारी के पहले 14 करोड़ रुपये था, वहीं इस साल 1131 करोड़ रुपये हो चुका है जबकि टैक्स की देनदारी के बाद 11 करोड़ रुपये का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2020-2021 में हुआ था जबकि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 883 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया है.