tata-steel-suspected-death-टाटा स्टील कंपनी परिसर में ठेका मजदूर की मिली लाश, मौत के कारणों की हो रही जांच

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कंपनी परिसर में ठेका मजदूर अब्दुल हाफिज (48) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसकी लाश शुक्रवार की सुबह कंपनी परिसर के सीआरएम प्लांट के समीप चिलिंग यूनिट के पास से बरामद किया गया. उक्त कर्मचारी टाटा स्टील के लिए काम करने वाली मेसर्स वोल्टास लिमिटेड के सब वेंडर माडर्न कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करता था. टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 17 सितंबर को रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर वह प्लांट के ही क्लिनिक में पेट की दर्द की शिकायत लेकर गया था. वहां प्राथमिक चिकित्सा दी गयी, जिसके बाद वह सोने चला गया. इसके बाद से वह किसी से नहीं मिला. वह सुबह सात बजे मृत हालत में प्लांट के समीप ही पाया गया. वहां चिकित्सक जब आये तो उन लोगों ने उसको मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को टीएमएच में भेज दिया गया. उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. वैसे इसको हार्ट अटैक से हुई मौत बताया जा रहा है. हालांकि, पूरी रिपोर्ट आने का अब तक इंतजार किया जा रहा है. टाटा स्टील के मुताबिक, यह दुखद घटना है. दुख की इस घड़ी में वे लोग उक्त ठेका कर्मचारी के परिवार के साथ है और सुरक्षित कार्यस्थल को बनाने के प्रति भी उत्तरदायी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!