जमशेदपुर : टाटा स्टील के मैनुफेक्चरिंग विभाग की ओर से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, सह अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम उपस्थित हुए. शिविर को सफल बनाने में विभाग के जेडीसी चेयरमेन मनोज कुमार, वाइस चेयरमेन तापस राय चक्रवर्ती, सचिव टी सन्याल, विभागीय कमेटी मेंबर मनोज मिश्रा, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, नीरज पराशर, शुशांत शेखर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.