
जमशेदपुर : टाटा स्टील की ही तर्ज पर गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) में भी बोनस समझौता हुआ. कंपनी की ओर से वीपी एचआरएम अतरई सरकार और यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने समझौता पर हस्तार किया. इसके तहत टाटा स्टील की ही तर्ज पर सारा कुछ तय हुआ. टीजीएस में कुल 295 कर्मचारियों को बोनस दिया जायेगा. इसके तहत अधिकतम 2 लाख 65 हजार 230 रुपये जबकि न्यूनतम 56978 रुपये बोनस दिया जायेगा. यहां कुल 3.24 करोड़ रुपये बोनस की राशि दी जायेगी. समझौता पर वीपी टीक्यूएम अवनिश गुप्ता ने भी हस्ताक्षर किया जबकि यूनियन की ओर से महामंत्री शिवलखन सिंह, संयुक्त महामंत्री दिनेश उपाध्याय और कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो ने समझौता पर हस्ताक्षर किया.