कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-tgs-union-टाटा स्टील की टीजीएस की टिस्को मजदूर यूनियन के कमेटी मीटिंग में...
spot_img

tata-steel-tgs-union-टाटा स्टील की टीजीएस की टिस्को मजदूर यूनियन के कमेटी मीटिंग में कई अहम फैसले, कर्मचारियों के बीच यूनियन के 50 साल पूरे होने पर बंटेंगे चांदी के सिक्के

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील का प्लांट टिस्को ग्रोथ शॉप गम्हरिया यानी टीजीएस की अधीकृत यूनियन टिस्को मजदूर यूनियन का कमेटी मीटिंग मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के आवास पर हुई. इस मीटिंग कि अध्यक्षता टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने किया. इस मीटिंग में टिस्को मजदूर यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी दिनेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो तथा यूनियन कमिटी मेम्बर नवीन कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश पाठक, कौशल कुमार, प्रभु नाथ कर्ण एवं रंजन कुमार उपस्थित थे. सबसे पहले अपने मृत कर्मचारियों के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. अध्यक्ष के आदेश से महामंत्री शिव लखन सिंह ने पिछले मीटिंग के मिनटस को पढ़कर सुनाया जिसे सभी सदस्यों ने पारित कर दिया. मीटिंग में कमिटी के सभी सदस्यों ने बारी बारी से कर्मचारीयों कि पेंडिंग समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्यतौर पर टीपीआर, सीओक्यूपी, प्रोमोशन का एरियर्स, टीजीएस में कर्मचारी पुत्रों की बहाली एवं सभी समस्याओं के निराकरण में हो रही देरी के बारे में जानकारी दी. इस पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि हकीकत में बहुत विलंब हुआ है, इसे ऊपर लेबल में बात कर इसका निष्पादन बहुत जल्द किया जाएगा. इस मीटिंग के दौरान सभी सदस्यों ने कहा कि कर्मचारियों के बीच कई वर्षो से कुछ गिफ्ट नहीं दिया गया है. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि अच्छी बात है, कर्मचारियों के बीच जरूर गिफ्ट देना चाहिए, क्या गिफ्ट देना चाहिए, यह सुझाव मांगा. इस पर सभी ने कहा कि टिस्को मजदूर यूनियन का 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में चांदी का सिक्का दिया जाये, िजस पर सहमति बनी. अध्यक्ष ने इसे स्वीकार किया और इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए तीन मेम्बरों को जिम्मेवारी दी. फिर एकाउंट कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो ने रखा. एकाउंट की जानकारी सभी के साथ साझा किया जिसे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. उसके बाद प्रबंधन द्वारा जेडीसी सब कमिटी के लिए मांगे गये नाम यूनियन द्वारा भिन्न भिन्न कमेटी के लिए अध्यक्ष ने सभी मेम्बरों कि राय से सभी का नाम प्रबंधन को भेजा तथा सभी को सलाह दी कि भिन्न-भिन्न कमिटियों के माध्यम से कर्मचारियों के हित में कार्य करें तथा साथ-साथ यूनियन द्वारा आसपास के क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प एवं खेलकूद कराने को कहा. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश पाठक ने दिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!