tata-steel-transfer-posting-टाटा स्टील में चीफ और हेड स्तर पर कई तबादले, कई को नयी जिम्मेदारी दी गयी, कई को मिली नयी कामयाबी, देखें

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में चीफ और हेड स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके अलावा कई अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है. टाटा स्टील के चीफ इलेक्ट्रिकल टीएंडडी आइएल सौरभ गोयल को चीफ आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस बनाया गया है. इसी तरह चीफ इलेक्ट्रिकल फील्ड मेंटेनेंस आइएल 2 रवि कुमार का तबादला चीफ इलेक्ट्रिकल टीएंडडी के तौर पर किया गया है. एक मई से यह बदलाव लागू किया गया है. इसी तरह चीफ ग्रेफाइन इनोवेंचर व इनोवेशन कामेश गुप्ता को आइएल 2 स्तर पर ही अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे मेडिकल मैटेरियल और डिवाइस को तैयार करने का भी काम करेंगे. इसी तरह आइएल 3 स्तर के हेड कॉमर्शियल कोल भीमाशंकर इश्वराप्पा काराभरी को पीलेट प्लांट का हेड प्रोजेक्ट कलिंगानगर बनाया गया है. यह तबादला 15 मई से लागू होगा. इसी तरह चीफ वन शेयर्ड सर्विसेज टेक्नॉलॉजी ग्रुप राजेश मिश्रा आइएल 2 स्तर के अधिकारी सेवानिवृत हो रहे है. 1 अक्टूबर 2022 से वे सेवानिवृत होने वाले है. करीब 35 साल तक कंपनी में सेवा देने के बाद उनकी सेवानिवृति के बाद चीफ मैकेनिकल मेंटेनेंस आयरन मेकिंग शेयर्ड सर्विसेज आइएल 2 एन राजेश कुमार को उनके स्थान पर पदस्थापित किया गया है. वे चीफ वन शेयर्ड सर्विसेज टेक्नॉलॉजी ग्रुप 15 मई से पदस्थापित किये गये है. इस दौरान वे कामकाज को समझेंगे, जिसके बाद वे एक अक्टूबर से पूरा प्रभार लेंगे. कलिंगानगर के मैकेनिकल मेंटेनेंस स्टील व मिल्स के चीफ आइएल 2 स्तर के अधिकारी राजीव गर्ग का तबादला किया गया है. उनको जमशेदपुर लाया गया है. वे जमशेदपुर में चीफ मैकेनिकल मेंटेनेंस मिल्स शेयर्ड सर्विसेज बनाये गये है. ये सारे तबादले टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन द्वारा किया गया है. दूसरी ओर, वीपी एचआरएम अतरई सान्याल के हस्ताक्षर से हेड एचआरएम स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स व लैब बिपिन शर्मा का तबादला हेड एचआरएम टैलेंट एक्जीजिशन के तौर पर किया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!