जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन जेडीसी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कल्याणी वेलफेयर सेंटर परिसर में पौधरोपण किया गया. यह आयोजन संजय एस साहनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इसका नेतृत्व जेडीसी चेयरपर्सन ब्रजेश कुमार सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के सह सचिव सरोज कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान 15 पौधे रोपे गये. साथ ही हर वर्ष पौधरोपण करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में यूनियन कमेटी मेंबर, एचआरबीपी मैनेजर शिवांगी दिव्या, एचआरएम टीम मेंबर, एसटी मिल्स के हेड राजेश कुमार, पीटी मिल्स के हेड धनंजय कुमार, प्रोक्योरमेंट हेड ब्रजेश कुमार व अन्य उपस्थित थे.