
जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों को इस साल भी 20 फीसदी बोनस मिलेगा. रविवार को हुए बोनस समझौता के बाद बोनस की राशि देने पर सहमति बन गयी. समझौता के तहत कर्मचारियों को इस साल न्यूनतम 33151 रुपये जबकि अधिकतम 57070 रुपये दिया जायेगा. बोनस समझौता पर क्लब के अध्यक्ष संजय एस साहनी, उपाध्यक्ष पियुष कुमार, मानद सचिव दिनकर आनंद, सदस्य एचआरआइआर रिचा केडिया जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, सचिव ददन सिंह, यूनियन कमेटी मेंबर पलक मैती, कमेटी मेंबर बीआर मिश्रा और पीटर अंथोनी ने किया.
