जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी वन कैंटीन में पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना में दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले के जांच के आदेश दिये गये है. जांच होने तक के लिए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन दोनों के मामले में जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह घटना घटित हुई है. आपको बता दें कि करीब दो दिनों पहले टाटा स्टील के एलडी वन कैंटीन में दो कर्मचारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी थी. इस दौरान मारपीट की घटना हो गयी थी. उक्त कर्मचारी टाटा स्टील के फील्ड मेंटेनेंस का था. वहीं, दूसरा कर्मचारी कैंटीन का था. दोनों के बीच कैंटीन की व्यवस्था को लेकर मारपीट की घटना घट गयी. इस मामले को लेकर सूचना मिलने के बाद टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी भी पहुंचे थे. इस घटना में एक कर्मचारी को चोट भी लगी थी, जिसका इलाज अब भी टीएमएच में चल रहा है. इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है.