जमशेदपुर : टाटा स्टील में हो रहे बदलावों के बीच आपसी समन्वय के लिए बनायी गयी संयुक्त कमेटी में बदलाव किया गया है. इसके तहत सजेशन बॉक्स कमेटी में बदलाव किया गया है और नये सदस्यों को जोड़ा गया है. चीफ एच ब्लास्ट फर्नेस जीएसआर मूर्ति, चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टील व मिल्स टाटा स्टील कलिंगानगर कमलाकांत और रमेश शंकर को सदस्य नियुक्त किया गया है. दूसरी ओर, सेंट्रल कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) में दो नये सदस्य को नियुक्त किया गया है. इसके तहत हेड प्रोजेक्ट व कंस्ट्रक्शन लांग प्रोडक्शन मिल्स मनोज बेहरी और चीफ न्यू बार मिल पार्थसार्थी सतीश कुमार बंगलोर को इसमें नया सदस्य बनाया गया है.