
जमशेदपुर : टाटा स्टील के रिटायर कर्मचारियों और इएसएस या वीआरएस समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेकर कंपनी से अलग होने वाले कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. सोमवार को देर शाम यह फैसला लिया गया कि टाटा स्टील के सेवानिवृत्त या कंपनी से अलग हुए कर्मचारियों को भी कंपनी मुफ्त में टीका देगी. टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से यह डिमांड की जा रही थी कि कंपनी से अलग हुए कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी कंपनी टीका दे. इसके लिए ही यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रयास किया जिसके बाद इसमें सफलता मिली और यह तय किया गया है कि सेवानिवृत्त या कंपनी से अलग हुए कर्मचारियों को भी टाटा स्टील के वर्तमान कर्मचारियों की तरह ही वैक्सीन मुफ्त मिलेगा. इसके लिए कर्मचारियों को कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन कराने के साथ टीएमएच विश्वास एप के जरिए अपना स्लॉट बुक करना होगा, जिसके बाद दिए गए समय पर लोग जाकर वैक्सीन ले सकते हैं. हालांकि अभी सिर्फ सेवानिवृत्त या अलग हो चुके कर्मचारियों को ही यह लाभ मिलेगा. अभी परिवार को मिलेगा या नही ये तय नही है.