

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील के वी पी, सेफ्टी संजीव पॉल ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की. उन्होंने कहा की कंपनी डायरेक्ट और कांट्रेक्ट लेबर के बीच विभेद नही करती. हम जो सुविधाएं स्थायी मजदूरों को देते हैं वही कांट्रेक्ट लेबर को भी देते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा की जहां कोर कंपीटेंसी की जरूरत है. वहां हमारे डायरेक्ट वर्कर काम करते हैं और जहां जेनरल कंपीटेंसी की जरूरत है वैसे स्थानों पर कांट्रेक्ट लेबर काम करते हैं. (नीचे देखिये पूरी खबर और वीडियो)

इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और यूनियन के संबंधों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों और स्थायी मजदूरों की सुविधा बराबर रखने का कंपनी प्रयास करती आई है. आने वाले समय मे इसमे अगर कुछ कमी है तो उसको भी दूर किया जाएगा.