टाटा स्टील में वेज रिवीजन और बोनस 24-25 सितंबर तक, वार्ता पटरी पर, गलत हुआ समझौता तो होगा विरोध, पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट टुन्नु चौधरी कमेटी मेंबरों के साथ पुरी में बना रहे रणनीति

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में वेज रिवीजन और बोनस का समझौता 24 या 25 सितंबर तक हो जायेगा. इसको लेकर वार्ता में तेजी आयी है. बताया जाता है कि 16 व 17 सितंबर को काफी देर तक वार्ता हुई है. छुट्टियों के बावजूद मैनेजमेंट के साथ यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय की लंबी बातचीत हो चुकी है. 20 सितंबर को वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के आने के बाद इसमें और गति आयेगी और 23 सितंबर तक मुंबई में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन आ रहे है. 24 सितंबर को वे जमशेदपुर में रहेंगे और 25 सितंबर को भी वे वापस लौट सकते है. वैसे भी वार्ता एचआरएम के निचले स्तर के अधिकारियों के साथ हो चुका है. कुछ मुद्दे बचे हुए है, जिसको वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर क्लियर कर लेने के बाद एमडी के स्तर पर वार्ता हो जायेगी, जिसके बाद इसमें और तेजी आ सकती है. हालांकि, इसको लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वेज रिवीजन समझौता और बोनस समझौता एक साथ ही होगा, अब अलग-अलग करने को मैनेजमेंट तैयार नहीं है.  दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु अपने करीब 50 कमेटी मेंबरों के साथ पुरी तट पर पहुंच चुके है. बताया जाता है कि वहां कमेटी मेंबरों के साथ पिकनिक मनाने के साथ ही रणनीति भी तैयार हो रही है कि कैसे गलत समझौता होने पर विरोध की जायेगी. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!