कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata steel workers protest : टाटा स्टील के इस प्लांट के कर्मचारी...
spot_img

tata steel workers protest : टाटा स्टील के इस प्लांट के कर्मचारी सड़कों पर उतरे, नौकरियों से निकालने के डर से मचा हुआ है बवाल

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के पोर्ट टैलबोट (टाटा स्टील यूरोप) प्लांट में कर्मचारी आंदोलित है. कंपनी की ओर से वहां के कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी गयी है. करीब 500 से अधिक कर्मचारी की छंटनी की जायेगी. कर्मचारी आशंकित है कि कहीं पूरे प्लांट को ही बंद नहीं कर दिया जाये. इससे काफी लोगों का रोजगार छिन जायेगा, वहीं, काफी संख्या में नौकरियां चली जायेगी, जिसके बाद पूरा शहर ही बरबाद हो जायेगा. यहां के कर्मचारियों ने जुलूस निकाला, जिसमें कर्मचारी के साथ साथ उनके परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्लांट में चल रहे आंदोलन में कई खिलाड़ी भी शामिल हो गये है. ये लोग वहां जमकर हंगामा कर रहे है. (नीचे भी पढ़ें)

मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा स्टील के पोर्ट टेलबोट प्लांट में करीब चार हजार कर्मचारी है, जहां करीब 5 मिलियन टन का प्रोडक्शन होता है. टाटा स्टील अपने पोर्ट टेलबोट प्लांट को बदलना चाहती है. इसके जरिये ही जॉब लॉस होगा, जिसको लेकर यह आंदोलन चल रहा है. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ भी हमला बोला है और इसको लेकर सरकार भी पशोपेश में है. यह आंदोलन लगातार होता जा रहा है, जिस कारण मुश्किलें बढ़ रही है. इसको लेकर सरकार के स्तर पर भी वार्ता की जा रही है जबकि कंपनी की ओर से भी बातचीत कर मसले का हल निकाला जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!