
जमशेदपुर : देश के प्रख्तात मजदूर नेता स्वर्गीय माइकल जॉन को याद किया गया. इस दौरान कई यूनियनों में स्वर्गीय माइकल जॉन को श्रद्धांजलि दी गयी. टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष माइकल जॉन को भी श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह समेत तमाम पदाधिकारी और कमेटी मेंबर मौजूद थे. इस दौरान उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.
टाटा मोटर्स यूनियन ने दी माइकल जॉन को श्रद्धांजलि
टाटा मोटर्स कंपनी जमशेदपुर प्लांट की अधीकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से स्वर्गीय माइकल जॉन के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया.