Advertisement

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के एलडी 3 के खाली एक पद के चुनाव में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए है. इस चुनाव में प्रशांत कुमार महंता, गिरीश कुमार राव और विश्वनाथ कर मैदान में है. मंगलवार को एलडी 3 के एक पद के लिए मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गयी, जिसमें तीनों के नामांकन को सही पाया गया. टाटा वर्कर्स यूनियन के इस एक मात्र कमेटी मेंबर का चुनाव 28 सितंबर को होना है. कंपनी परिसर में इसका चुनाव होगा जबकि यूनियन में मतगणना का काम होगा. इसके लिए भी प्रचार शुरू हो चुका है.
Advertisement
Advertisement