Tata workers union committee meeting – टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग शनिवार को, एनी अदर मैटर शामिल नहीं, एजेंडा को लेकर विपक्ष के कमेटी मेंबर ने उठाये सवाल, मांगी बोलने की इजाजत

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग शनिवार को बुलायी गयी है. यह कमेटी मीटिंग नये बारी क्लब हाउस साकची में आयोजित की गयी है, जिसमें चार माह का एकाउंट पारित कराया जायेगा. रिटायर होने वाले कमेटी मेंबरों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इस बार एनी अदर मैटर (अन्य मामले को लेकर) को शामिल नहीं किया गया है. किसी कमेटी मेंबरों को कोई सवाल उठाने की इजाजत नहीं दी गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

इस बीच विपक्ष के कमेटी मेंबर कोक प्लांट के आरसी झा ने महामंत्री सतीश सिंह को एक पत्र लिखकर कहा है कि 11 मार्च को कमेटी मीटिंग बुलायी गयी है. लेकिन एनी अदर मैटर नहीं शामिल किया गया है. उन्होंने कहा है कि पिछली कमेटी मीटिंग 6 माह का समय बीत चुका है. इस दौरान विभाग से संबंधित कई समस्याओं पर बात करने का अवसर नहीं मिल सका है. इस कारण उन्होंने विभागीय समस्याओं को रखने का अवसर प्रदान करने को कहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!