tata-workers-union-टाटा वर्कर्स यूनियन में सत्ता पक्ष का अभियान तेज, अरविंद पांडेय ने बोला-सबको जोड़ना है, तोड़ना नहीं

राशिफल

जमशेदपुर :टाटा स्टील की अधिकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष का अभियान काफी तेज हो गया है. इसके तहत अभियान चालू किया गया है. सत्ता पक्ष के पदाधिकारियों की एक बैठक डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय के आवास पर विभिन्न विभागों, जिसमें कोक प्लांट, सीआरएम, पावर हाउस के कमेटी मेंबरों के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान तमाम कमेटी मेंबरों को सत्ता पक्ष की टीम द्वारा चुनाव कमेटी के चयन में अभी तक जो तैयारी की गई है उसकी जानकारी दी गई और कमेटी मेंबरों से अपील की गई कि वह विभाग के अंदर आपस में एकजुट होकर चुनाव लड़े और अधिक से अधिक कमेटी मेंबरों को टीम से जोड़ने का काम करें. टीम तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम करेगी. गुरुवार को सत्ता पक्ष की टीम की बैठक एचएसएम व एलडी वन, एलडी दो और सिंटर प्लांट के कमेटी मेंबरों के साथ होगी. बैठक के दौरान डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडे, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न राय, भगवान सिंह, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय, नितेश राज, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह एवं कमेटी मेंबरों में आरसी झा, हरे कृष्णा दुबे, सोमेश्वर मुर्मू, संदीप बेहरा, अंजनी पांडे, साउद खान, उत्पल घोष, संतोष महानती, भीम सिंह, चंदन मिश्रा, विश्वजीत विश्वास समेत अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!