कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-workers-union-election-टाटा वर्कर्स यूनियन का ताज किसके सिर, कौन होगा सरताज, अगले 24...
spot_img

tata-workers-union-election-टाटा वर्कर्स यूनियन का ताज किसके सिर, कौन होगा सरताज, अगले 24 घंटे में हो जायेगा साफ

राशिफल

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविंद पांडेय टीका लगाये हुए जबकि संजीव चौधरी टुन्नु उनके बगल में. फाइल फोटो.

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव रविवार 31 जनवरी को होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को मतदान को लेकर तैयारी पूरी होने के बाद सुबह से ही चुनावी तैयारी शुरू हो चुकी है. अगले 24 घंटे में साफ हो जायेगा कि देश की बड़ी यूनियनों में शुमार टाटा वर्कर्स यूनियन का ताज किसके सिर होगा. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजीव चौधरी टुन्नु और अरविंद पांडेय के बीच मुकाबला है जबकि महामंत्री पद पर सतीश सिंह चुनाव लड़ रहे है जबकि अरविंद पांडेय गुट से आरके सिंह उम्मीदवार हो सकते है. इसके अलावा डिप्टी प्रेसिडेंट के पद पर शैलेश सिंह उम्मीदवार टुन्नु-सतीश गुट से प्रत्याशी बनाये गये है जबकि अरविंद पांडेय गुट से अरुण सिंह डिप्टी प्रेसिडेंट के पद के दावेदार होंगे. अगला 24 घंटे पूरे जमशेदपुर ही नहीं देश के मजदूर जगत की नजर होगी. इसको लेकर कंपनी परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह और उनकी पूरी छह लोगों की टीम लगातार इसके लिए मेहनत कर रहे है. सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होना है, जिसको लेकर लगभग तैयारी कर ली गयी है. वैसे अब तक 32 कमेटी मेंबर निर्विरोध हो चुके है जबकि बचे हुए 182 कमेटी मेंबर के पद पर पहले चुनाव होगा. इसके बाद जीतने वाले 214 कमेटी मेंबर पदाधिकारी के होने वाले चुनाव के लिए मतदान करेंगे. यूनियन में अध्यक्ष का एक पद, महामंत्री का एक पद, डिप्टी प्रेसिडेंट का एक पद और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मतदान होना है. इसके अलावा चार उपाध्यक्ष और तीन सहायक सचिव के पद के लिए मतदान होना है. मतदान में करीब 12 हजार मतदाता भाग लेंगे जबकि 214 कमेटी मेंबर के पद के लिए 400 से अधिक उम्मीदवार मैदान में है. 400 कर्मचारी इस चुनाव कार्य में लगाये गये है. श्रम विभाग की भी इस चुनाव पर पैनी नजर है. अगले 24 घंटे में साफ हो जायेगा कि कौन होगा यूनियन का सरताज.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!