
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव अब अंतिम चरण में आ चुका है. चार दिनों के बाद ही मतदान होना है और उसके बाद मतगणना होना है. इस दौरान यूनियन के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. इसके तहत 400 लोगों को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. ट्रेड अप्रेंटिस के 400 ट्रेनियों यानी प्रशिक्षुओं को चुनाव की गतिविधियों को संचालित करने के लिए लगाया गया है. हर काउंटर में दो व्यक्ति लगाये जायेंगे. इसके अलावा यूनियन के चुनाव में खाना, पानी से लेकर तमाम सुविधाएं भी ले जाने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए भी सारे लोगों को काम पर लगाया जायेगा. चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह और चुनाव समिति के सदस्य एके सिंह मुखिया, अजीत लकड़ा, धर्मवीर कुमार सिंह, डॉ एमएस सिंह मानस, नेहा महतो, आशी कुमारी, एके सिंह समेत अन्य लोगों द्वारा इस कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी. इस दौरान सबको बताया गया कि किस तरह के मतदान होना है और किस तरह से किसी तरह की परेशानी होनी है तो उनको निबटारा करना है. 31 जनवरी को मतदान और मतगणना को लेकर जो प्रक्रिया अपनायी जा रही है, उसकी भी जानकारी दी गयी है. दूसरी ओर, सत्ता पक्ष और विपक्ष अब अपना घोषणा पत्र तैयार करने में जुटा हुआ है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दोनों ही गुटों ने इसको लेकर आत्ममंथन किया. इस बीच कई ऐसे भी मामले सामने आये है कि कुछ लोग उम्मीदवारों और उनके प्रस्तावकों को धमका रहे है कि वे लोग अपना नामांकन को वापस ले लें. इसको लेकर चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह तक को शिकायत की गयी है. अरविंद पांडेय और उनके गुट के लोगों का आरोप है कि कई विभागों में विपक्ष के संजीव चौधरी टुन्नु और सतीश सिंह के लोग जाकर लोगों को धमकाकर नामांकन वापस कराने के लिए दबाव बना रहे है.