

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक बुधवार को यूनियन के कांफ्रेंस रुम में संपन्न हुई. बैठक में एक दूसरे के परिचय की औपचारिकता के उपरांत आपसी सहमति से सभी पदाधिकारियों को कार्यालय कक्ष का आवंटन किया गया. विदित हो कि अध्यक्ष, महासचिव और डिप्टी प्रेसिडेंट के लिए कार्यालय कक्ष तो स्थाई रूप से निर्धारित है, लेकिन उपाध्यक्ष के चार, सहायक सचिव के तीन और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए कार्यालय कक्ष का आवंटन किया गया. पदाधिकारियों की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पदाधिकारियों और कार्यसमिति की बैठक यूनियन के पंजीकृत संविधान के मुताबिक निर्धारित समय के अनुसार ही की जाएगी. बैठक संपन्न होने के पश्चात सभी पदाधिकारी एक साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय, आर रवि प्रसाद और पी एन सिंह के आवास पर जाकर उनसे औपचारिक मुलाकात की और आशीर्वाद ग्रहण किया. एक अन्य पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह के शहर में नहीं होने के कारण वहां नहीं जा सके. बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिपुटी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय, शाहनवाज आलम, संजय सिंह और संजीव कुमार तिवारी, सहायक सचिव अजय चौधरी, सरोज सिंह और नितेश राज तथा कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह उपस्थित थे.
