कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata workers union new car - टाटा वर्कर्स यूनियन के तीनों ऑफिस...
spot_img

Tata workers union new car – टाटा वर्कर्स यूनियन के तीनों ऑफिस बियरर अब नयी चमचमाती इवी कार में घुमेंगे, इससे यह होगा टाटा स्टील के कर्मचारियों को ही लाभ, जानें

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन को टाटा स्टील प्रबंधन ने तीन नयी चमचमाती हुई इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल (इवी) उपलब्ध करा दिया है. टाटा मोटर्स की तीनों कार है. यह पहली बार है जब टाटा स्टील ने यूनियन को तीन नयी कार दी है. इससे पहले ऑफिसरों की छोड़ी हुई कार ही मिला करती थी. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए यह कार दी गयी है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट को यह तीनों नयी कार उपलब्ध करायी गयी है. आपको बता दें कि यह कोई निजी संपति किसी की नहीं है बल्कि यूनियन की है. यूनियन के पदाधिकारी बदलेंगे तो वे लोग इस कार का इस्तेमाल करेंगे. यह यूनियन के लिए भी उपलब्धि होगी, जिसमें नयी कार हासिल करने में यूनियन सफल हुई है. अब तक पुरानी कार से ही यूनियन को संतोष करना पड़ता था. इस नयी कार के मिलने से यूनियन को सालाना करीब तीन लाख रुपये की बचत होगी, जो पेट्रोल डीजल पर खर्च होता था. इसके अलावा पुरानी कार के मेंटेनेंस पर भी काफी ज्यादा खर्च होता था. इस खर्च से भी यूनियन पहुंचेगी. कर्मचारियों के चंदे से ही यूनियन चलती है. ऐसे में कर्मचारियों का पैसा ही इससे बचत होगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!