
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बसंत पंचमी से कार्यो की शुरुआत कर दी. बुधवार को पदाधिकारियों ने एक औपचारिक बैठक टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन के साथ हुईं. टाटा स्टील के जेनरल आफिस स्थित बोर्ड रूम में प्रबंध निदेशक के साथ कंपनी की वीपी एचआरएम अत्रैयी सरकार और प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर चैतन्य भानू भी उपस्थित थे.

बैठक में प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने यूनियन के ननिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिपुटी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी. यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक में प्रबंध निदेशक ने कहा की 2030 में आयरन ओर माइंस के नवीकरण और रा-मेटेरियल्स को लेकर जो चुनौती आने वाली है, उसको लेकर हम सभी को अभी से तैयारी करने की जरूरत है.

एमडी ने कहा की कंपनी में डिजिटलाइजेशन पर तेजी से काम चल रहा है और डिजिटलाइजेशन के दौर में कर्मचारी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन एक दूसरे के पूरक हैं और हमें आपसी सहयोग से औद्योगिक सौहार्द्र को बरकरार रखते हुए कंपनी के विकास में योगदान देना है. बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिपुटी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष शत्रुघन राय, एस आलम, संजय सिंह और संजीव तिवारी, सहायक सचिव नीतेश राज, अजय चौधरी और सरोज कुमार सिंह शामिल थे. इस मीटिंग के पहले टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी और सहायक सचिव नितेश राज के कार्यालय का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ. सभी ने सबके साथ यूनियन की गरिमा को और ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया.

